हिलसा

हिलसा के अर्थ :

हिलसा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मछली जो चिपटी और बहुत काँटेदार होती है

हिलसा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मीठा पकवान (अंग प्रदेश का मुख्य व्यंजन) जो चावल के आटे और गुड के पाक में तैयार किया जाता है, मछली

हिलसा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • एक मछली विशेष

हिलसा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • खारे या समुद्री पानी की एक प्रसिद्ध मछली जिसका स्वाद नमकीन होता है

हिलसा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • एक माछ

Noun

  • a fish, herring: Clupeu alosa.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा