हिंडोल

हिंडोल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - हिँडोल, हिंदोल

हिंडोल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काठ का बना हुआ वह बड़ा चक्कर जिसमें लोगों के बैठने के लिए ऊपर-नीचे घूमने वाले छोटे-छोटे चौखटे होते हैं, हिँडोला, पालना, झूला
  • संगीत में एक राग जिसे गांधार स्वर की संतान कहा गया है

    विशेष
    . एक मत से यह ओड़व जाति का है और इसमें पंचम तथा गाँधार वर्जित हैं। इसकी ऋतु वसंत और वार मंगल है। गाने का समय रात को 21 या 26 दंड से लेकर 29 दंड तक है। ऐसा प्रसिद्ध है कि यह राग यदि शुद्ध गाया जाय तो हिंडोला आपसे आप चलने लगता है। हनुमत् के मत से इसका स्वरग्राम इस प्रकार है—सा ग म प नि सा नि प म ग सा। विलावली, भूपाली, मालश्री, पटमंजरी और ललिता इसकी स्त्रियाँ तथा पंचम, वसंत, विहाग, सिंधुड़ा और सोरठ इसके पुत्र माने गए हैं। इसकी पुत्रवधुएँ, सिंधुरई, गाँधारी, मालिनी और त्रिवेणी कही गई हैं।


  • हिंडोला
  • एक राग

हिंडोल के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिंडोल के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोड़े की एक चाल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संगीत का एक राग

हिंडोल के मैथिली अर्थ

हिण्डोल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झूला
  • एक राग

Noun, Masculine

  • swing
  • a melody of music

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा