हिंडोला

हिंडोला के अर्थ :

हिंडोला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वर्षा ऋतु का वह उत्सव जिसमें मूर्तियाँ झूले पर बैठाकर झुलाई जाती हैं, काठ का बना हुआ वह बड़ा चक्कर जिसमें लोगों के बैठने के लिए ऊपर-नीचे घूमनेवाले छोटे-छोटे चौखटे होते हैं, हिंडोल

    विशेष
    . विनोद या मन बहलाव के लिये लोग इसमें बैठकर नीचे ऊपर घूमते हैं । सावन के महीने में इसपर झूलने की विशेष चाल है ।

  • पालना
  • छोटे बच्चों के लिए एक प्रकार का झूला, झूला

    उदाहरण
    . अली फूल को हिंडोलो बनो फूल रही जमुना ।

  • एक राग

हिंडोला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हिंडोला के कन्नौजी अर्थ

हिंडोरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झूला, पालना

हिंडोला के गढ़वाली अर्थ

हिंडोळा, हिन्दौला, हिंडोळु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • झूला, पालना

Noun, Masculine

  • swing, a cradle.

हिंडोला के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • झूला; पालना; एक प्रकार का ऊपर नीचे होने वाला झूला

हिंडोला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंडोला, झूला, पालना, काठ का बना बड़ा चक्कर जिसमें लोगों को बैठने के लिए ऊपरनीचे घूमने वाले छोटे छोटे चौखटे होते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा