हरिण

हरिण के अर्थ :

  • अथवा - हिरण, हिरन, हरिन

हरिण के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोना, स्वर्ण
  • शुक्र, वीर्य
  • कौड़ी, कपर्दिका

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृग , हिरन
  • हिरन की एक जाति

    विशेष
    . शेष चार जातियों के नाम ये हैं—ऋष्य, रुरु, पृषत् और मृग ।

  • हंस
  • सूर्य
  • एक लोक का नाम
  • विष्णु का एक नाम
  • शिव का एक नाम
  • एक नाग का नाम ९
  • नकुल , नेवला (को॰)
  • शिव के एक गण का नाम
  • श्वेत वर्ण जो पीलापन लिए हो (को॰)

विशेषण

  • भूरे या बादामी रंग का
  • पीलापन लिए श्वेत वर्ण का
  • किरणों से युक्त, किरणवाला

हरिण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हरिण से संबंधित मुहावरे

हरिण के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a deer, an antelope

हरिण के अंगिका अर्थ

हिरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृग

हरिण के गढ़वाली अर्थ

हिरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिरन, मृग

Noun, Masculine

  • a deer.

हरिण के ब्रज अर्थ

हरिन

पुल्लिंग

  • भूरे या बादाम के रंग का एक प्राणी
  • हंस ; सूर्य ; लोक विशेष ; विष्णु ; शिव ; मृग , हिरण

हरिण के मगही अर्थ

हरिन

अरबी ; संज्ञा

  • हिरण

हरिण के मालवी अर्थ

हिरण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरिण।

हिरण के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा