hisaab meaning in kannauji
हिसाब के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गिनती, गणना. 2. किसी आर्थिक व्यवहार का विवरण, लेन-देन खरीद-बेंच आदि का ब्योरा. 3. गणित का प्रश्न
हिसाब के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- arithmetic
- account
- calculation
- rate
- manner, custom
हिसाब के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गिनती , गणित , लेखा , कोई संख्या, वस्तु परिमाण आदि में कितनी ठहरेगी, इसके निर्णय की प्रक्रिया , जैसे,—(क) अपने रुपए का हिसाब करो कितना होगा , (ख) यह हिसाब लगाओ कि वह चार घंटे में कितनी दूर जायगा , क्रि॰ प्र॰—करना , —लगाना , यौ॰—हिसाब किताब , हिसाब बही , हिसाब चोर
- लेन देन या आमदनी, खर्च आदि का लिखा हुआ ब्योरा , लेखा , उचापत
- गणित विद्या , वह विद्या जिसके द्वारा संख्या, मान आदि निर्धारित हो , जैसे,—यह लड़का हिसाब में कमजोर है
- गणित विद्या का प्रश्न , गणित की समस्या , जैसे,—चार में से मैंने दो हिसाब किए हैं , क्रि॰ प्र॰—करना , —लगाना
- प्रत्येक वस्तु या निर्दिष्ट संख्या या परिमाण का मूल्य जिसके अनुसार कोई वस्तु बेची जाय , भाव , दर , रेट , जैसे,— नारंगियाँ किस हिसाब से लाए हो
- नियम , कायदा , व्यवस्था , बँधी हुई रीति या ढंग , जैसे,— तुम्हारे जाने आने का कोई हिसाब भी है या यों ही जब चाहते हो चल देते हो
- निर्णय , निश्चय , धारण , समझ , मत , विचार , राय , जैसे,—(क) हमारे हिसाब से तो दोनों बराबर हैं
- हाल , दशा , अवस्था , स्थिति , जैसे,—उनका हिसाब न पूछो, खूब मनमानी कर रहे हैं
- चाल , व्यवहार , रहन , जैसे,—उनका वही हिसाब है, कुछ सुधर नहीं रहे हैं ९
- ढंग , रीति , तरीका , जैसे,—(क) तुम्हें ऐसे हिसाब से चलना चाहिए कि कोई बुरा न कह सके , (ख) उनका हिसाब ही कुछ और है
- किफायत , मितव्यय , जैसे,—वह बड़े हिसाब से रहता है, तब रुपया बचाता है
- हृदय या प्रकृति की परस्पर अनुकूलता , मेल
हिसाब के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहिसाब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहिसाब से संबंधित मुहावरे
हिसाब के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लेन देन का व्योरा
हिसाब के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लेखा-जोखा
हिसाब के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ले खा-जोखा
Noun, Masculine
- accounting.
हिसाब के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लेनदेन का लेखा-जोखा, गणित का प्रश्न,
हिसाब के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- लेखा , गणित , गिनती
हिसाब के मगही अर्थ
संज्ञा
- अंकगणित, अंकविद्या; गणित का सवाल; भाव, दर; लेन-देन अथवा आमद-खर्च का लिखित विवरण; कमखर्ची, मितव्यय; कायदा, नियम, हालत, दशा; चाल-ढाल, रहन-रहन; ढंग, रीति; मत-विचार
हिसाब के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- गणना, लेखा, आय-व्ययक विवरण
- गणित
- सङ्गणन
- सीमा, मर्यादा
- अन्दाज़, आकलन
Noun
- account.
- mathematics.
- calculation.
- limitation.
- estimation, guess.
हिसाब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा