hissaa meaning in kannauji
हिस्सा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भाग, अंश. 2. अंशाधिकार
हिस्सा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- part, portion
- share
- division
हिस्सा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उतनी वस्तु जिसनी कुछ अधिक वस्तु में से अलग की जाय , भाग , अंश , जैसे,—१००) के २५-२५ के चार हिस्से करो , (ख) जमीन चार हिस्सों में बँट गई , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , —लगाना
- टुकड़ा , खंड , जैसे,—इस गन्ने के चार हिस्से करो
- उतना अंश जितना प्रत्येक को विभाग करने पर मिले , अधिक में से उतनी वस्तु जितनी बाँटे जाने पर किसी को प्राप्त हो , बखरा , जैसे,—तुम अपने हिस्से में से कुछ जमीन इसको दे दो
- बाँटने की क्रिया या भाव , विभाग , तकसीम , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना , लगाना
- किसी विस्तृत वस्तु (जैसे,—खेत, घर आदि) का विशेष अंश जो और अंशों से किसी प्रकार की सीमा द्वारा अलग हो , विभाग , खंड , जैसे,—(क) इस मकान के पिछले हिस्से में किराएदार हैं , (ख) कोठी का अच्छा हिस्सा उसके अधिकार में है
- किसी बड़ी या विस्तृत वस्तु के अंतर्गत कुछ वस्तु या अंश , अधिक के भीतर का कोई खंड या टुकड़ा , जैसे,—यह पेड़ दुनिया के हर हिस्से में पाया जाता है
- अंग , अवयव , अंतर्भूत वस्तु जैसे,—बदन के किस हिस्से में दर्द है ?
- किसी वस्तु के कुछ अंश के भोग का अधिकार , किसी व्यवसाय के हानि लाभ में योग , साझा , शिरकत , जैसे,— कंपनी में हिस्सा, दुकान में हिस्सा, मकान में हिस्सा
हिस्सा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहिस्सा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहिस्सा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- भाग, अंश, बॉट
हिस्सा के अवधी अर्थ
हिस्सः, हींसा
संज्ञा
- भाग-हँसिया, अंश
हिस्सा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अंश, भाग; टुकड़ा
Noun, Masculine
- portion,part, share, quota.
हिस्सा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खंड, अंश, भाग
हिस्सा के मगही अर्थ
संज्ञा
- भाग, अंश; टुकड़ा; खंड; किसी संपत्ति या वस्तु में किसी का प्राप्य अंश, बखरा, बांट, दाज, साझा में प्रत्येक शरीक का भाग
हिस्सा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- भाग, अंश
- स्वत्वांश
Noun
- part, portion.
- share.
अन्य भारतीय भाषाओं में हिस्सा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
हिस्सा - ਹਿੱਸਾ
गुजराती अर्थ :
भाग - ભાગ
अंश - અંશ
हिस्सो - હિસ્સો
नफानी वहेंचणी - નફાની વહેંચણી
उर्दू अर्थ :
हिस्सा - حصہ
कोंकणी अर्थ :
भाग
शॅर
नफयाचो वांटो
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा