हिताहित

हिताहित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हिताहित के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भलाई-बुराई, लाभ-हानि, नफ़ा-नुकसान, उपकार और अपकार, हित और अहित

    उदाहरण
    . निठुर नियति छल हो कि कर्म फल यह चिर अविदित, चख मदिरा रस, हँस रे पर वश, त्याग हिताहित। . जिसे अपने हिताहित का ध्यान नहीं, वह बावला है।

हिताहित के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • good and bad

हिताहित के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नीक-बेजाए, लाभालाभ

Noun

  • good and evil.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा