हितकारी

हितकारी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हितकारी के कन्नौजी अर्थ

  • उपयोगी, लाभप्रद, आरामदेह

हितकारी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • see हितकर
  • a benefactor

हितकारी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • हित या भलाई करने वाला, उपकार या कल्याण करने वाला, शुभेच्छु

    उदाहरण
    . संतों का उपदेश हितकारी होता है।

  • लाभ पहुँचाने वाला, फ़ायदेमंद, लाभदायक, उपयोगी

    उदाहरण
    . सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी कृषि संबंधी योजनाएँ किसानों के लिए हितकारी हैं।

  • स्वास्थ्यकर

हितकारी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हितकारी के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'हितकर'

    उदाहरण
    . उ.-जाको चरनोदक सिव सिर घरि तीन लोक हितकारी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा