होड़

होड़ के अर्थ :

होड़ के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बाजी, प्रतिस्पर्धा, शर्त

    उदाहरण
    . सूर स्याम कह्यो काल्हि दुबैग, हमहूँ तुम मिलि होड़ लगाई।

होड़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • competition, race: bet

होड़ के हिंदी अर्थ

हौड़

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूसरे के साथ ऐसी प्रतिज्ञा कि कोई बात यदि हमारे कथन के अनुसार न हो, तो हम हार मानें और कुछ दें, शर्त, बाजी
  • एक दूसरे से बढ़ जाने का प्रयत्न , किसी बात में दूसरे से अधिक होने का प्रयास , स्पर्धा
  • यह प्रयत्न कि जो दूसरा करता है, हम भी करेंगे , समान होने का प्रयास , बराबरी

    उदाहरण
    . होड़ सी परी है मानो घन घनश्याम जू सों दामिनी को कामिनी को दोऊ अंक में भरैं।

  • हठ, अड़, जिद
  • किसी विषय के ठीक होने के संबंध में दृढ़ता पूवर्क कुछ कहने का वह प्रकार जिसमें सत्य या असत्य सिद्ध होने पर हार-जीत व कुछ लेन-देन भी हो
  • किसी काम में औरों से आगे बढ़ने का प्रयत्न
  • किसी विषय या क्षेत्र में एक-दूसरे से आगे बढ़ जाने की इच्छा और प्रयत्न; मुकाबला; प्रतिद्वंद्विता; प्रतियोगिता; लाग-डाट; प्रतिस्पर्धा
  • चढ़ा-ऊपरी, प्रतिस्पर्धा
  • लागडाट

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तरेंदा, नाव, बेड़ा

होड़ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

होड़ के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • स्पर्धा, बराबरी

होड़ के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतिस्पर्द्धा, लाग डाट

होड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतिस्पर्द्धा, प्रतियोगिता, प्रतिद्वन्दिता

होड़ के गढ़वाली अर्थ

हौड़

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आग का अलाव

Noun, Masculine

  • fire kindled for warming the body.

होड़ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लागडाट, चढ़ा-ऊपरी, प्रतिस्पर्धा प्रति द्वन्द्विता, प्रतियोगिता, एक दूसरे से आगे बढ़ने का प्रयास

होड़ के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बाजी, शर्त, एक दूसरे से आगे होने की इच्छा या प्रयत्न, स्पर्धा; जिद्द, हठ; एक अनुसूचित जनजाति, बिरहोड़, बीरहोड़ जाति की भाषा तथा उस जाति का व्यक्ति

होड़ के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रतियोगिता, बाजी, स्पर्धा |

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा