होम

होम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

होम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवन, यज्ञ

होम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a sacrifice
  • an oblation fire
  • an oblation with clarified butter, a burnt-offering, a sacrifice; the casting clarified butter, into fire as an offering to the gods, accompanied with invocations and prayers according to the objects of sacrifice

होम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्राह्मणों द्वारा नित्य करणीय पंचमहायज्ञों में एक यज्ञ जिसे देवयज्ञ कहते हैं
  • पूरी तरह से उत्सर्ग करना
  • देवताओं के उद्देश्य से अग्नि में घृत, जौ आदि डालना , हवन , यज्ञ , आहुति देने का कर्म , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
  • वह स्थान जहाँ आप तैनात या टिके हों और जहाँ से उद्देश्यों की शुरुआत और समाप्ति होती हो

होम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

होम से संबंधित मुहावरे

होम के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हवन

होम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञ में होम करने की क्रिया का भाव, हवन, यज्ञ, ब्राह्मणों द्वारा नित्य क्रिया जाने वाला पंचमहा- यज्ञों में से एक, देवयज्ञ

होम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञ, हवन

Noun, Masculine

  • a fire offering,religious sacrifice, an oblation.

होम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • यज्ञ

होम के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अग्नि में दी जाने वाली आहुति,

होम के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'हवन'

    उदाहरण
    . होम हवन द्विज पूजा गनपति सूरज सत्र महेस।

होम के मगही अर्थ

संज्ञा

  • यज्ञ तथा मंगल अवसरों पर देवताओं के उद्देश्य से विधिपूर्वक मंत्रोच्चार के साथ घी, जौ, सुगंधित लकड़ी आदि अग्नि में झोंकने की क्रिया, हवन, हवन करने की वस्तुएँ, दे. 'हुमाद'

होम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • हवन

Noun

  • fire worship.

होम के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हवन, यज्ञ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा