हिन्दवी डिक्शनरी

हिंदी क्षेत्र की भाषाओं-बोलियों का व्यापक शब्दकोश

  • हिंदी
  • अंगिका
  • अवधी
  • कन्नौजी
  • कुमाउँनी
  • गढ़वाली
  • बघेली
  • बज्जिका
  • बुंदेली
  • ब्रज
  • भोजपुरी
  • मगही
  • मैथिली
  • मालवी

home meaning in Hindi

home

  • /həʊm /

home के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • घर, गृह
  • निवास स्थान
  • घरेलू जीवन, परिवार
  • (U.S.) स्वगृह
  • स्वदेश, स्वराष्ट्र, मातृभूमि
  • आसन
  • आवास
  • निवास
  • आलय
  • गुहा, माँद
  • गोल, ध्येय, सराय, रैन बसेरा, आश्रम, अनाथालय
  • निजी अस्पताल
  • कुत्ते, बिल्ली आदि को रखने की जगह

विशेषण

  • निवासीय, आवासीय, देशीय, क्रीड़ा स्थलीय
  • पालतू, घरेलू
  • निवास के निकट
  • गृहागत
  • प्रभावशाली

क्रिया-विशेषण

  • घर की ओर
  • अंतिम स्थिति की ओर
  • प्रभावोत्पादक ढंग से

सकर्मक क्रिया

  • घर जाना
  • घर का रास्ता पकड़ना
  • रहना, घर भेजना
  • घर में स्थापित करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा