honaa meaning in hindi

होना

  • स्रोत - संस्कृत

होना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • प्रधान सत्तार्थक क्रिया , आस्तित्व रखना , कहीं विद्यमान रहना , 'उपस्थित या मौजूद रहना , जैसे,—उसका होना न होना बराबर है , (ख) संसार में ऐसा कोई नहीं है

    विशेष
    . शुद्ध सत्ता के अर्थ में इस क्रिया का प्रयोग साधारण रूप 'होना' के अतिरिक्त केवल सामान्य कालों में ही होता है । जैसे,— वह है, मैं था, वे होंगे । और कालों में प्रयुक्त होने पर यह क्रिया विकार,निर्माण, घटना, अनुष्ठान आदि का अर्थ देती है । हिंदी में यह क्रिया बड़े महत्व की है, क्योंकि खड़ी बोली में सब क्रियाओं के अधिकतर 'काल' इसी क्रिया की सहायता से बनते हैं । कालनिर्माण में यह सहायक क्रिया का काम देती है । जैसे,—वह चलता है, वह चलता था, वह चलता होगा, वह चला है, इत्यादि । इस क्रिया के कालसूचक रूप अनियमित या रूढ़ होते हैं जैसे,—है, था, होगा । सामान्य वर्तमान के दो रूप होते हैं—एक तो 'है' जो शुद्ध सत्ताबोधक है; दूसरा 'होता है' जो प्रसंग के अनुसार सत्ता और विकार दोनों सूचित करता है; जैसे,—(क) जो क्रूर होता है, वह दया नहीं करता । (ख) देखो अभी यह काले से सफेद होता है ।

    उदाहरण
    . गगन हुती, नहिं महि हुती, हुते चंद नहीं सूर ।

  • विकारसूचक क्रिया , एक रूप से दूसरे रूप में आना , अन्य दशा, स्वरूप या गुण प्राप्त करना , सूरत या हालत बदलना , जैसे,—(क) तुम क्या से क्या हो गए ? (ख) कुसंग में पड़कर यह लड़का खराब हो गया , (ग) तुम्हारे कहने से पीतल सोना हो जायगा , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • न रह जाना , लुप्त होना , जैसे,—यदि ऐसे ही उपदेशक हैं तो हिंदू धर्म हो चुका , बस हो चुका = कुछ न होगा , कुछ भी काम न बनेगा , काम न पूरा होगा , (नैराश्य- सूचक) , तो फिर क्या है ? = फिर तो कुछ करने को रह ही न जायगा , तब तो सब काम सिद्ध समझो
  • बनना , निर्माण किया जाना , तैयार होने की हालत में रहना , प्रस्तुत किया जाना , जैसे,—(क) खाना होना, रसोई होना, दाल होना , (ख) अभी कोट हो रहा है, कुरते में पीछे हाथ लगेगा

    विशेष
    . मकान आदि बड़ी वस्तुओं के बनने के अर्थ में इस क्रिया का व्यवहार नहीं होता ।

  • घटनासूचक क्रिया , किसी घटना या व्यवहार का प्रस्तुत रूप में आना , घटित किया जाना , कोई बात या संयोग आ पड़ना , जैसे,—(क) अंधेर होना, गजब होना, वाकया होना (ख) कोई ऐसी वैसी बात हो जायगी तो कौन जिम्मेदार होगा ?
  • किसी रोग, व्याधि, अस्वस्थता, प्रेतबाधा आदि का आना , किसी मर्ज या बीमारी का घेरना , जैसे,—(क) उसको क्या हुआ है ? (ख) फोड़ा होना, रोग होना इत्यादि
  • बीतना , गुजरना , जैसे,—दस दिन हो गए, वह न लौटा
  • परिणाम निकलना , किसी कारण से कार्य का विकास पाना , फल देखने में आना , जैसे,—(क) समझाने से क्या होगा , (ख) मारने पीटने से कुछ न होगा
  • असर देखने में आना , प्रभाव या गुण दिखाई पड़ना , जैसे,— इस दवा से कुछ न होगा
  • अस्तित्व में आना; विद्यमान रहना
  • 'करना' क्रिया का अकर्मक रूप
  • किसी काम का समाप्ति पर आना
  • वास्तविक रूप में सामने आना
  • लगातार जारी रहना
  • सामने आना; दिखाई देना
  • किसी के साथ व्यक्तिगत या व्यवसायिक संबंध रखना

    उदाहरण
    . उसका एक सहायक भी है । . श्यामा का एक प्रेमी है ।

  • कहीं स्थित होना या एक निश्चित स्थिति में होना

    उदाहरण
    . हिमालय भारत के उत्तर में है ।

  • किसी वस्तु, जगह आदि में रखा होना या रखना या उसके अंतर्गत होना

    उदाहरण
    . टंकी में पानी है । . इस बोतल में दूध है ।

  • किसी विशेष अवस्था में पहुँचना

    उदाहरण
    . बार-बार उपयोग के कारण यह मोजा ढीला हो गया है ।

  • जनमना , जन्म लेना , उद्भव पाना , जैसे,—उस स्त्री को एक लड़की हुई है
  • काम निकलना , प्रयोजन या कार्य सधना , जैसे,—१०) से क्या होगा ? और लाओ
  • प्रयोग और व्यवहार की दृष्टि से करना क्रिया के अकर्मक रूप का काम देने वाली एक बहुत प्रचलित और प्रसिद्ध क्रिया

    उदाहरण
    . किसी भी काम को करने से वह काम होता है ।

  • काम बिगड़ना , हानि पहुँचना क्षति आना ? जैसे,— नाराज होने से हमारा क्या हो जाएगा ?
  • सत्ता, अस्तित्व, उपस्थिति आदि सूचित करने वाली मुख्य और सबसे अधिक प्रचलित क्रिया या सत्ता, अस्तित्व, उपस्थिति आदि रूप में होना

    उदाहरण
    . रमा उस कमरे में है ।

  • घटना के रूप में होना
  • भाग के रूप में होना या के द्वारा बना होना
  • कपड़ा, गहना आदि का शरीर पर ठीक तरह से बैठना
  • काल के मान की दृष्टि से घटना, बात आदि का वर्तमान से होते हुए भूत में जाना

होना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में होना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

होणा - ਹੋਣਾ

गुजराती अर्थ :

होवुं - હોવું

थवुं - થવું

घडवुं - ઘડવું

उर्दू अर्थ :

होना - ہونا

कोंकणी अर्थ :

आसप

घडप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा