honhaar meaning in awadhi
होनहार के अवधी अर्थ
संज्ञा
- होनेवाली बात
होनहार के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- promising
होनहार के हिंदी अर्थ
होनिहार
संस्कृत, हिंदी ; विशेषण
- जो होनेवाला है, जो अवश्य होगा, जो होने को है, भावी
-
जिसके बढ़ने या श्रेष्ठ होने की आशा हो अच्छे लक्षणोंवाला, जिसमें भावी उन्नति के विह्न हों, जैसे,—होनहार लड़का
उदाहरण
. होनहार बिरवान के होत चीकने पात । -
होनेवाला, होनहार भावी
उदाहरण
. हम कहँ दुर्लभ दरस तुम्हारा। जानत हौं कछु भल होनिहारा। . होनिहार का करतार को रखवार जग खरभरु परा। -
आगे चलकर जिसके सुयोग होने की आशा हो या अच्छे लक्षणों वाला
उदाहरण
. यह बहुत होनहार बालक है । - अच्छे लक्षणों वाला; सुसंस्कृत
- काबिल; लायक
- बुद्धिमान
- (घटना या बात) जो अवश्य होने को हो, होनी, भावी
- (व्यक्ति विशेषतः बालक) आगे चलकर जिसके सुयोग्य होने की आशा हो या संभावना हो, अच्छे लक्षणोंवाला, उदीयमान, (प्रॉमिसिंग) पुं० वह बात, जो दैवी या प्राकृत रूप से अवश्य होने को हो, अवश्यंभावी घटना या बात, भवितव्यता, होनी, जैसे-होनहार हिरदै बसै, बिसर जाय सब सुद्ध (कहा०)
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह बात जो होने की हो, वह बात जो अवश्य हो, वह बात जिसका होना दैवी विधान में निश्चित हो, होनी, भवितव्यता
उदाहरण
. हमपर कीजत रोख काल- गति जानि न जाई । होनहार ह्वै रहै मिटै मेटी न मिटाई । होनहार ह्वै रहै मोह मद सबको छूटै । होय तिनूका बज्र, बज्र तिनका ह्वै टूटै । - अवश्य होने या होकर रहनेवाली बात या घटना
- होनहार
होनहार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहोनहार के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- होने वाला, भविष्य के विकास, उत्कर्ष, समृद्धि आदि का आभास देने वाला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- होने वाली बात, भवितव्यता
होनहार के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- आगे चलकर जिसके सुयोग्य होने की आशा हो, अच्छे लक्षणों वाला, उदीयमान
Adjective
- promising, expected to do well in future.
होनहार के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- जो होकर रहे या जो होने को हो
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दे. होत, जिसके उज्जवल भविष्य की आशा हो (वि.), चतुर, मेहनत करने वाला
- होनहार, पैदाइश,
होनहार के मगही अर्थ
संज्ञा
- जो अवश्य होगा, अच्छे गुण या लक्षण वाला; भविष्णु
होनहार के मैथिली अर्थ
होनिहार
विशेषण
- भेनिहार, भावी
Adjective
- would-be, ensuing.
होनहार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा