होनी

होनी के अर्थ :

होनी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उत्पत्ति , पैदाइश
  • वह बात जो हो गई हो , हाल , वृत्तांत
  • होनेवाली बात या घटना , वह बात जिसका होना ध्रुव हो , वह बात जिसका होना दैवी विधान में निशिचित हो , भावी , भवितव्यता

    उदाहरण
    . ह्वै रहै होनी प्रयास बिना, अनहोनी न ह्वै सकै कोटि उपाई ।

  • हो सकनेवाली बात , वह बात जिसका होना संभव हो

होनी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

होनी से संबंधित मुहावरे

होनी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • destiny, predestination
  • the inevitable

होनी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • होने वाली घटना, वृत्तान्त, उत्पत्ति

होनी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भवितव्यता

होनी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भवितव्यता, होनहार

होनी के गढ़वाली अर्थ

होणि, होणी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भावी, होनी, भाग्य में निश्चित, होनहार, भवितव्यता |
  • होनी को कौन टाल सकता है

Noun, Feminine

  • happening, destiny.

    उदाहरण
    . होणि ते कु टाळि सकद-

होनी के बुंदेली अर्थ

  • होनहार, पैदाइश,

होनी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'होनहार'

    उदाहरण
    . कहै सुवा सुत माधवा, होनी हती न जाय ।

होनी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • भावी, भवितव्यता, अवश्य ही घटने वाली बात या घटना, जिसका होना ध्रुव सत्य हो, भाग्य, किस्मत; उत्पत्ति, प्रारंभ, पैदाइश; किसी घटना का विवरण या वृत्तांत

होनी के मैथिली अर्थ

  • भेनिहार, भावी

  • would-be, ensuing.

अन्य भारतीय भाषाओं में होनी के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

होनी - ہونی

शुदनी - شدنی

पंजाबी अर्थ :

होणी - ਹੋਣੀ

गुजराती अर्थ :

होनहार - હોનહાર

कोंकणी अर्थ :

भविश्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा