होरहा

होरहा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

होरहा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चने का छोटा पौधा जो प्रायः ज़ड़ से उखाड़कर बाजारों में बेचा जाता है और जिसमें से चने के ताजे दाने निकलते हैं
  • चना, यव आदि को जड़ से उखाड़कर अग्नि में भूने हुए ताजे दाने

    उदाहरण
    . होरहा कोऊ जलाय खात कच्चा रस पीवत ।

होरहा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चने या हरे गेहूँ की वाली को आग में भूना हुआ दाना

होरहा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • होला, चने का भुट्टा

होरहा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हरे चने की फली भूनकर खाने वाले

होरहा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • मक्के के बाल का आग पर प्रकाना

होरहा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भूनी हुई बाल

    उदाहरण
    . होरहा नीमन लागेला

Noun, Masculine

  • rasted corn ear.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा