होश्यार

होश्यार के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

होश्यार के मालवी अर्थ

विशेषण

  • समझदार, बुद्धिमान, सावधान।

होश्यार के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • clever, wise, intelligent
  • careful

होश्यार के हिंदी अर्थ

होशियार, होशयार

विशेषण

  • सावधान, ख़बरदार, चौकन्ना, सजग
  • चतुर , समझदार , बुद्धिमान्
  • कुशल, दक्ष, प्रवीण
  • दक्ष , निपुण , कुशल , जैसे,—वह इस काम में बड़ा होशियार है
  • चतुराई से काम करने वाला
  • सचेत , सावधान , खबरदार , जैसे,—इतना खोकर अब से होशियार हो जाओ
  • जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो
  • जिसने होश सँभाला हो , जो अनजान बालक न हो , सयाना
  • जो किसी कार्य को करने में विशेष योग्यता रखता हो
  • चालाक , धूर्त
  • जो सचेत हो
  • धोखा देने के लिए किसी प्रकार की झूठी कार्रवाई करने वाला
  • जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो
  • जिसके होश-हवास ठीक हों

संज्ञा

  • वह जिसमें बहुत बुद्धि या समझ हो
  • वह जो किसी कार्य को करने की विशेष योग्यता रखता हो

होश्यार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

होश्यार से संबंधित मुहावरे

  • होशियार रहना

    चौकसी करते रहना, किसी अनिष्ट से बचने का बराबर ध्यान रखना

होश्यार के कुमाउँनी अर्थ

होशियार

विशेषण

  • दे०-हुस्यार

अन्य भारतीय भाषाओं में होशियार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हुशिआर - ਹੁਸ਼ਿਆਰ

गुजराती अर्थ :

सावध - સાવધ

जागरुक - જાગરુક

चतुर - ચતુર

चालाक - ચાલાક

होशियार - હોશિયાર

निपुण - નિપુણ

उर्दू अर्थ :

होशियार - ہوشیار

चालाक - چالاک

माहिर - ماہر

कोंकणी अर्थ :

हुशार

चालु

कुशव्ठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा