होता

होता के अर्थ :

होता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञ में आहुति देनेवाला , मंत्र पढ़कर यज्ञकुंड में हवन की सामग्री डालनेवाला

    विशेष
    . यह चार प्रधान ऋत्विजों में है जो ऋग्वेद के मंत्र पढ़ता और देवताओं का आह्वान करता है । इसके तीन पुरुष या सहायक मैत्रावरुण, अच्छावाक् और ग्रावस्तुत् ।

  • यज्ञकर्ता , यज्ञ करनेवाला [को॰]
  • अग्नि का एक नाम (को॰)
  • शिव , शंकर (को॰)

होता के ब्रज अर्थ

होती

पुल्लिंग

  • आहुति देने वाला पुरुष

होता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • होमकर्ता, यज्ञादि में आहुति देने वाला, याजी; अग्नि होम करने वाला, दे. 'होती'

होता के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • हवन कएनिहार

Adjective

  • one who offers oblation with fire, sacrificing priest.

होता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यज्ञ कर्ता, आहुति देन वाला।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा