hraas meaning in maithili
ह्रास के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- ह्रास, कमी, घटव
- दुबराएब
संज्ञा
- हहरब, कम होएब, घटब
Noun
- decline.
- growing thin (in body).
Noun
- decline, reduction, decrease.
ह्रास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पहले से छोटा या कम हो जाने की क्रिया या भाव, कमी, घटती, घटाव, छीज, क्षीणता, अवनति
- क्षय; क्षीणता; पतन; अवनति
- शक्ति, वैभव, गुण आदि की कमी
-
धीरे-धीरे घटने या नष्ट होने की क्रिया
उदाहरण
. बुढ़ापे में स्मरण शक्ति का ह्रास हो जाता है । - छोटी संख्या
- ध्वनि, आवाज
- कमी, घटती (डिक्रीमेन्ट)
- बल, शक्ति, स्मृति आदि का घटना, क्षीण होना या न रह जाना, (डिक्लाइन) जैसे (क) चेतना या स्मृति का ह्रास होना, (ख) मुगल-शासन का ह्रास होना
ह्रास के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएह्रास के अवधी अर्थ
हिरास
संज्ञा
- कमी
ह्रास के कन्नौजी अर्थ
हिरास
संज्ञा, पुल्लिंग
- ह्रास, कमी
ह्रास के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नाश, समाप्त, क्षीणता, क्षय, अवनति, कमी, अभाव
ह्रास के बघेली अर्थ
हरास
संज्ञा, पुल्लिंग
- मन्द ज्वर, सुस्ती
ह्रास के ब्रज अर्थ
हरास
पुल्लिंग
- ह्रास , कमी
अन्य भारतीय भाषाओं में ह्रास के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
नास - ਨਾਸ
पतन - ਪਤਨ
गुजराती अर्थ :
ह्रास - હ્રાસ
अवनति - અવનતિ
उर्दू अर्थ :
इंहितात - انحطاط
तनज़्ज़ुल - تنزل
ज़वाल - زوال
कोंकणी अर्थ :
नाश
पतन
अवनती
ह्रास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा