ह्रस्व

ह्रस्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ह्रस्व के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • छोटा
  • (स्वर) विशेषतः लघुमात्रा का

Adjective

  • small, short
  • (vowel) of short duration

ह्रस्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • short, small

ह्रस्व के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो बड़ा न हो, छोटा, लघु
  • छोटे आकार का, नाटा, ठिगना
  • कम, थोड़ा
  • नीचा, जैसे—ह्रस्व द्वार
  • तुच्छ, नाचीज़
  • जो खींचकर न बोला जाता हो, जो दीर्घ न हो, लघु, जैसे—ह्रस्व स्वर

    विशेष
    . वर्णमाला में दीर्घ की अपेक्षा कम खींचकर बोले जाने वाले स्वर अथवा स्वरयुक्त व्यंजन 'ह्रस्व' कहलाते हैं। जैसे— अ, इ, क, कि, कु, ह्रस्व वर्ण हैं और आ, ई, ऊ, का, की, कू, दीर्घ।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • वामन, बौना
  • दीर्घ की अपेक्षा कम खींचकर बोले जाने वाले स्वर, एक मात्रा का स्वर, जैसे— अ, इ, उ
  • एक प्रकार का कसीस, हीरा कसीस, पुष्प कसीस
  • यम का एक नाम

ह्रस्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ह्रस्व के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ह्रस्व के कुमाउँनी अर्थ

विशेषण

  • लघु, छोटा
  • निम्नतर
  • स्वर वर्ण की छोटी मात्रा

ह्रस्व के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • छोटा, लघु
  • नाटा, बौना
  • कम
  • तुच्छ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा