हृदयंगम

हृदयंगम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हृदयंगम के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • करेज

Adjective

  • heart.

हृदयंगम के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • taken to heart
  • mentally assimilated

हृदयंगम के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • मन में आया हुआ, मन में बैठा हुआ
  • समझ में आया हुआ, जिसका सम्यक् बोध हो गया हो

    उदाहरण
    . आज पढ़ाया गया पाठ रीता को हृदयंगम हो गया।

  • मर्मस्पर्शी, रोमांचकारी
  • प्रिय, सुंदर, मनोहर, आनंददायक
  • सुखद, आकर्षक, रुचिकर
  • प्यारा, प्रिय, वल्लभ
  • वांछित, इष्ट
  • समुचित, योग्य, उपयुक्त
  • हृदय से निकला हुआ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उचित कथन, उपयुक्त कथन, हृदय को स्पर्श करने वाली बात या उक्ति

हृदयंगम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा