हुड़क

हुड़क के अर्थ :

हुड़क के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • pining, longing

हुड़क के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रिय चीज़ न मिलने पर की जाने वाली बच्चे की ज़िद
  • हुड़कने अथवा तड़पने की क्रिया या भाव

हुड़क के अंगिका अर्थ

हुड़क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डमरू के आकार का एक प्रकार का बाजा

हुड़क के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हुड़का, नृत्य तथा गीतों में बजाया जाने वाला वाद्य यंत्र, चमड़े से दोनों ओर मढ़ा हल्का डमरू जिसे गले से लटकाकर सामूहिक कृषि कार्य के समय हुड़कियां श्रमिक महिलाओं की पंक्ति के आगे खड़े होकर बजाते हैं

हुड़क के ब्रज अर्थ

हुड़क

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • याद आने पर दुखा होना ; याद करना

हुड़क के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा