hukm meaning in hindi
हुक्म के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़े का वचन जिसका पालन कर्तव्य हो , कुछ करने के लिये अधिकार के साथ कहना , आज्ञा , आदेश , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
- कुछ करने की स्वीकृति , अनुमति , इजाजत , जैसे,—(क) सवारी निकालने का हुक्म हो गया , (ख) घर जाने का हुक्म मिल गया
- अधिकार , प्रभुत्व , शासन , इख्तियार , जैसे,—हुक्म बना रहें , (आशीर्वाद)
- किसी कानुन या धर्मशास्त्र की आज्ञा , विधि , नियम , शिक्षा , उपदेश
- ताश का एक रंग जिसमें काले रंग का पान बना रहता है
हुक्म के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहुक्म के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहुक्म से संबंधित मुहावरे
हुक्म के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : हुकुम
हुक्म के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा