huknaa meaning in magahi

हुकना

हुकना के अर्थ :

हुकना के मगही अर्थ

विशेषण

  • पछताने वाला, दूसरे की बढ़ती को अपनी गिरती मान कर अफसोस करने वाला, दूसरे का अनभल सोचने वाला

हुकना के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पक्षी जो 'सोहन चिड़िया' के नाम से प्रसिद्ध है

देशज ; सकर्मक क्रिया

  • भूल जाना, विस्मृत होना
  • वार या निशाना चूकना, लक्ष्य या निशाने से भ्रष्ट होना या चूकना, खाली जाना

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बत्ती या पिचकारी जो पाखाना आने के लिये दी जाती है, स्नेहवस्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा