हुलाक

हुलाक के अर्थ :

हुलाक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डाक, चिठी-पत्री आदि को भेजने की व्यवस्था, मूलत हुलाक हुडाक डाक ले जाने वाला हुड (चोरों को दूर रखने के लिए घन्टी लगी बरछी) को लेकर चलने वाला व्यक्ति, 'ह' ध्वनि के लोप हो जाने से जैसे हाटका (रुपया-हाट की देय वस्तु) टका हो गया; हिंडाला-डोला वैसे ही हुलाक,

हुलाक के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डाक व्यवस्था

Noun

  • mail service.

हुलाक के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा