हुलास

हुलास के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हुलास के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • उल्लास, खुशी

हुलास के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • hilarity
  • joy
  • aspiration

हुलास के हिंदी अर्थ

हुल्लास

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आनंद की उमंग, उल्लास, हर्ष की प्रेरणा, खुशी का उमड़ना, आह्लाद

    उदाहरण
    . तिनि लोगनि की गति दाननि की अति निरखि सचीपति भूलि रहे । ब्रजसोभ प्रकासहिं नंद बिलासहिं 'दास' हुलासहिं कौन कहै।

  • मन की उमंग
  • उत्साह, हौसला, तबीयत का बढ़ना

    उदाहरण
    . सुतहिं राज, रामहिं बनवासू । देहु लेहु सब सवति हुलासू।

  • चौपाई और त्रिभंगी के मेल से बना हुआ
  • उमगना, बढ़ना
  • एक छंद जो चौपाई और त्रिभंगी के मेल से बनता है, दे॰ 'हुल्लास'
  • साधारण बातों से होने वाला अस्थायी या क्षणिक तथा हल्का आनंद
  • आनन्द की उमंग, उल्लास, हर्ष की प्रेरणा
  • उत्साह, उमंग, स्त्रिी० = सुंघनी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सूँघने के लिए बनाई हुई तंबाकू के पत्तों की बुकनी
  • सुँघनी, मग्जरोशन

हुलास के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हुलास के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आनन्द की उमंग, उत्साह उल्लास

हुलास के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रसन्नता, उल्लास

हुलास के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उल्लास, प्रसन्नता

हुलास के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : हुलका

हुलास के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उमंग , उल्लास , हौसला , उत्साह

    उदाहरण
    . –करि मिलाप ब्यौहार सब, बैठे सहित हुलास । की हुलसी ।

हुलास के मगही अर्थ

संज्ञा

  • देखिए : 'हुलस'

हुलास के मैथिली अर्थ

  • उल्लास, आनन्द
  • delight, rapture, gladness.

हुलास के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा