हुंकार

हुंकार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हुंकार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भयभीत करने के लिये जोर से किया जाने वाला शब्द, गर्जन, ललकार

Noun, Masculine

  • threatening shout, challenge, roar.

हुंकार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • roaring, bellowing
  • loud sound produced by a man to express menacing disposition or readiness to fight/strike

हुंकार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ललकार, दपट, डाँटने का शब्द
  • घोर शब्द, गर्जन, गरज
  • चीत्कार, चिग्घाड़, चिल्लाहट
  • धनुष की प्रत्यंचा के टंकार की ध्वनि
  • शूकर के गुर्राने का शब्द

हुंकार के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हुंकार के अंगिका अर्थ

हुँकार

क्रिया

  • हुंकारना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ललकार गरज

हुंकार के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बात सुनने पर अस्पष्ट, प्रत्युत्तर, सुनाया हाँ-हाँ कहने की क्रिया

हुंकार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ललकार, गर्जन, भयभीत करने के लिए जोर से किया गया शब्द, चीत्कार, ललकार

हुंकार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गरजन, ललकार, चिग्घाड़, डपट

हुंकार के मैथिली अर्थ

  • हुं ध्वनि करब, जे शत्रुकें चेतएबाक सङ्केत थिक
  • roar with hum sound challenging enemies in battle.

हुंकार के मालवी अर्थ

हुँकार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्जन, ललकार, स्वीकार सूचक शब्द, हुँकारा भरना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा