हुस्न

हुस्न के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हुस्न के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भलाई, खूबी. 2. सुंदरता, लावण्य

हुस्न के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • beauty, prettiness

हुस्न के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख़ूबी, जमाल, भलाई, दिलरुबाई, जोबन, बहार, सलीक़ा, सजावट, कोई उत्कर्ष-सूवक गुण या बात,
  • सौंदर्य , सुंदरता , लावण्य

    उदाहरण
    . उजि- याला हुस्न का है अदा खूब अज्ब गुल है । इस नाज बगीचे में हम हुलबुलों का गुल है ।

  • तारीफ की बात , खूबी , उत्कर्ष , जैसे,—हुस्नइंतजाम
  • अनूठापन , विचित्रता , जैसे—हुस्नइत्तफाक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सतीत्व

हुस्न के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हुस्न के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा