huul meaning in magahi
हूल के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- डंडा आदि की नोक दबाने या गड़ाने की क्रिया या भाव
- पीड़ा, कसक, हूक
हूल के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- भाले, डंडे, छुरे, आदि की नोक या सिरे को ज़ोर से ठेलने अथवा भोंकने या धसाने की क्रिया
- लासा लगाकर चिड़िया फँसाने का बाँस
- वमन करने की प्रवृत्ति, हुल्ल
-
हूक, शूल, पीड़ा, (छाती या हृदय की)
उदाहरण
. कोकिल केकी कोलाहल हूल उठी उर में मति की गति लूली।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोलाहल, हल्ला, धूम
- अस्तव्यस्तता, उलट-पलट, परिवर्तन
- हर्षध्वनि, आनंद का शब्द
- युद्धाह्वान, ललकार
- ख़ुशी, आनंद, प्रसन्नता
हूल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहूल के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लासा लगा हुआ चिड़िया
हूल के अवधी अर्थ
संज्ञा
- झटके का दर्द
हूल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- समूह, समुदाय, भीड़भाड़, दल
हूल के गढ़वाली अर्थ
- (हल) खेत जोतने का यंत्र
- plough
हूल के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- उलटी, वसन
हूल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- देखिए : 'हूक'
हूल के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
देखिए : 'हूक'
उदाहरण
. झिल्लीगन झनकार अनसी, हिय में उठत हूल। -
कोलाहल, होहल्ला, हुल्लड़
उदाहरण
. उठी हूल अरि दल अधिकारी, कोसक लों भजि गई पछारी।
सकर्मक क्रिया
- लाठी आदि से गोदना, शूल उत्पन्न करना
हूल के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वमन
उदाहरण
. बस में हमरा हूल आवत बा।
Noun, Masculine
- vomit
हूल के मालवी अर्थ
विशेषण
- हृदय में चुभन, शूल
हूल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा