हूर

हूर के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हूर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अप्सरा

हूर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a fairy
  • beauty, very beautiful woman

हूर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुसलमानों के जन्नत की अप्सरा

    उदाहरण
    . बिना उसके जल्बा दिखाती कोई परी या हूर नहीं । सिवा यार के, दूसरे का इस दुनियाँ में नूर नहीं ।

  • वह औरत जिसकी आँखें और बाल अत्यंत श्याम हों तथा शरीर अत्यंत गौर एवं दीप्त हो, अत्यंत खूबसूरत औरत, अप्सरा सी सुंदर स्त्री

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हत्या, हनन, कतल, वध
  • नुकसान, हानि

हूर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अप्सरा

हूर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जन्नत की परी, अप्सरा; अत्यंत सुंदर रमणी

हूर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूसर, लाठी आदिक गोलाकार अग्रभाग

Noun

  • rounded extremity of a staff/horn.

हूर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • मुसलमानों के अनुसार स्वर्ग की अप्सरा, सुन्दर, सूअर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा