हूठा

हूठा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

हूठा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी को चाही वस्तु न देकर उसे चिढ़ाने के लिये अँगूठा दिखाने की अशिष्ट मुद्रा , ठेंगा

    उदाहरण
    . प्यारे प्रीत बढ़ाय लिया चित चोरि कै । हूठयौ दै इठलाय चल्या मुख मोर कै ।

  • अशिष्टों या गँवारों की बातचीत या विवाद में ऐंठ दिखाते हुए हाथ मटकाने की मुद्रा , भद्दी या गँवारू चेष्टा

हूठा से संबंधित मुहावरे

  • हूठा देना

    ठेंगा दिखाना, अशिष्टता से हाथ मटकाना, भद्दी चेष्टा करना

हूठा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भद्दी या गॅवारू चेष्टा, ठेंगा, अंगूठा

हूठा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगूठा, ठेंगा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा