हुजूरी

हुजूरी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

हुजूरी के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सेवा में सदा उपस्थित रहने वाला नौकर

हुजूरी के हिंदी अर्थ

हुज़ूरी, हज़ूरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बड़े का सामीप्य या समक्षता, नजर का सामना
  • उपस्थिति, हाजिरी, मौजूदगी
  • किसी बहुत बड़े व्यक्ति का सानिध्य या सामीप्य

    उदाहरण
    . बहुत लोग अमिताभ बच्चन की हुजूरी के लिए तरसते हैं ।

  • किसी बहुत बड़े व्यक्ति का सानिध्य या सामीप्य
  • निकटता; नज़दीकी
  • उपस्थिति; विद्यमानता

    उदाहरण
    . सदा हजूरी सतगुर चरणी । संत टहल सतगुर की शरणी ।

  • सम्मुखता; सामना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खास सेवा में रहनेवाला नौकर
  • दरबारी, मुसाहब
  • किसी बड़े आदमी के सान्निध्य या हुजूर में रहनेवाला दरबारी आदि व्यक्ति
  • किसी बड़े आदमी के सान्निध्य या हुजूर में रहनेवाला दरबारी आदि व्यक्ति

    उदाहरण
    . दो हुजूरी हमेशा उनके साथ चलते थे ।

  • किसी बादशाह या राजा के पास सदा रहनेवाला सेवक

    उदाहरण
    . हुजूरी बादशाह का बहुत ख़याल रखता था ।

  • किसी बादशाह या राजा के पास सदा रहनेवाला सेवक
  • किसी बड़े आदमी के सान्निध्य या हुजूर में रहनेवाला दरबारी आदि व्यक्ति
  • बड़े आदमियों के पास बैठकर उनकी खुशामद करनेवाला व्यक्ति
  • बड़े आदमियों के पास बैठकर उनकी खुशामद करनेवाला व्यक्ति
  • किसी के दरबार में जाकर बैठनेवाला व्यक्ति
  • किसी के दरबार में जाकर बैठनेवाला व्यक्ति
  • किसी बहुत बड़े व्यक्ति का सानिध्य या सामीप्य
  • किसी बादशाह या राजा के पास सदा रहनेवाला सेवक
  • बड़े आदमियों के पास बैठकर उनकी खुशामद करनेवाला व्यक्ति
  • किसी के दरबार में जाकर बैठनेवाला व्यक्ति

विशेषण

  • हुजुर का, सरकारी
  • हुजूर-संबंधी या हुजूर का

    उदाहरण
    . आप इस हुजूरी संदेश को हुजूर तक अवश्य पहुँचा दीजिएगा ।

  • हुजूर-संबंधी या हुजूर का
  • हुजूर-संबंधी या हुजूर का

हुजूरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समीपता. 2. शाही दरबार

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दरबारी, खास नौकर

हुजूरी के बुंदेली अर्थ

हजूरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सदा साथ रहने वाला, व्यक्तिगत सेवक

हुजूरी के मैथिली अर्थ

हजूरी

संज्ञा

  • प्रभुता; प्रभु-सेवा

Noun

  • majesty; serving one's master humbly.

हुजूरी के मालवी अर्थ

हजूरी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • सेवक द्वारा बड़े लोगों की सेवकाई करना, हाँजी जी, चापलूसी या खुशामद करना।

हुज़ूरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा