इभ

इभ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इभ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी

    उदाहरण
    . राधे तेरे रूप की अधिकाइ । इभ टूटत अरु अरुन पंगु भए बिधना आन बनाइ ।

  • सात और एक के योग से प्राप्त संख्या
  • एक पेड़ जिसके सूखे फल औषध, मसाले और रंग बनाने के काम में आते हैं
  • एक शाकाहारी स्तनपायी चौपाया जो अपने स्थूल और विशाल आकार तथा सूँड़ के कारण सब जानवरों से विलक्षण होता है

क्रिया-विशेषण

  • इस प्रकार , ऐसे (डिं॰)
  • —इभ आनन, इभानन=गणेश , इभकेशर=नागकेशर , इभगंधा=बिषैले फलवाला एक पैधा , इभदंता=एक प्रकार का पौधा , इभपोटा=अल्पवयस्का हाथिनी , इभपोत=कम व्य का हाथी , हभभर—हाथियों का झुंड , इभयुवति= मादा हाथी , हथिनी
  • इस प्रकार

इभ के ब्रज अर्थ

ईभ

पुल्लिंग

  • हाथी

    उदाहरण
    . घटा ये न होय इभ सिवाजी हँकारी के ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा