ichchhaa meaning in english
इच्छा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- desire, wish
- will, animus
इच्छा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक मनोवृत्ति जो किसी ऐसी वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है जिससे किसी प्रकार के सुख की संभावना होती है , कामना , लालसा , अभिलाषा , चाह , ख्वाहिश
उदाहरण
. मेरा आज खाने का मन नहीं है । . इंसान की हर इच्छा पूरी नहीं होती । . उसकी ज्ञान पिपासा बढ़ती जा रही है । -
माल की माँग
विशेष
. आधुनिक अर्थशास्त्र में माँग या 'डिमांड' शब्द का व्यव- हार जिस अर्थ में होता है, उसी अर्थ में कौटिल्य ने 'इच्छा' का प्रयोग किया है । उसने 'आयुधागाराध्यक्ष' अधिकरण में लिखा है कि आयुधेश्वर अस्त्रों की इच्छा और बनाने के व्यय को सदा समझता रहे । ३ - गणित में त्रैराशिक की दूसरी शक्ति
-
तितिक्षा या इच्छा शक्ति के प्रकट होने की पूर्वावस्था
उदाहरण
. वह एक वृत्ति चक्र है जिसके अंतर्गत प्रत्यय, अनुभूति, इच्छा, गति या प्रवृत्ति, शरीरधर्म सबका योग रहता है ।
इच्छा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएइच्छा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
इच्छा के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अभिलाषा
- इच्छा
इच्छा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मन में होने वाली यह भावना कि अमुक काम हो, अमुक वस्तु मुझे मिल जाय. 2. किसी के सामने शब्दों में प्रकट करने वाली उक्त प्रकार की भावना
इच्छा के गढ़वाली अर्थ
- चाह, कामना, अभिलाषा
- will, desire, wish.
इच्छा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक मनोवृत्ति, कामना, अभिलाषा, चाह, लालसा
इच्छा के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
लालसा, अभिलाषा , आकांक्षा चाह
उदाहरण
. –तामहं क्यों रिषि इच्छ बखानी । - तृष्णा
इच्छा के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- चाह, चाहना, ख्वाहिश, किसी वस्तु की प्राप्ति की चाह
इच्छा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अभिलाषा, कामना
Noun
- desire, wish, will.
इच्छा के मालवी अर्थ
- अभिलाषा, लालख, चाह, आकांक्षा
अन्य भारतीय भाषाओं में इच्छा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
इच्छा - ਇੱਛਾ
चाहुण - ਚਾਹੁਣ
गुजराती अर्थ :
इच्छा - ઇચ્છા
मरजी - મરજી
रुचि - રુચિ
उर्दू अर्थ :
ख़्वाहिश - خواہش
कोंकणी अर्थ :
इत्सा
इच्छा
इच्छा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा