ईक्षण

ईक्षण के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ईक्षण के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दर्शन , देखना
  • आँख

    उदाहरण
    . पंकज के ईक्षण शरद हँसी । - बेला, पृ॰ २२ । ३

  • दो (२) की संख्या का सूचक शब्द (को॰)
  • विवेचन , विचार , जाँच

    विशेष
    . इसमें अनु, नि, परि, प्रति, अभि, अप, उप, या सम् उपसर्ग लगाकर अन्वीक्षण, निरीक्षण, परीक्षण, प्रतीक्षण, अभी- क्षण, अपेक्षण, उपेक्षण, समीक्षण आदी शब्द बनाए जाते हैं ।

ईक्षण के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ईक्षण के ब्रज अर्थ

ईछण

पुल्लिंग

  • आँख , नेत्र

    उदाहरण
    . ईछन छोरन तें न गिरे मनो तीछन छोरन छेद रहे हैं । . ईछन छोरन तें न गिरे मनो तीछन छोरन छेद रहे हैं ।

  • देखना

पुल्लिंग

  • साँप

ईक्षण के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ताकब, देखब
  • दृष्टि

Noun

  • act of looking.
  • look, eye.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा