ईंगुर

ईंगुर के अर्थ :

ईंगुर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक खनिज पदार्थ जो चीन आदि देशों में निकलता हैं , इसकी ललीई बहुत चटकीली और सुंदर होती है , लाल वस्तुओं की उपमा ईगुर से दी जाती है , हिंदू सौभाग्यवती स्त्रियाँ माथे पर शोभा के लिये इसकी बिंदी लगाती हैं , इससे पारा बहुत निकाल जाता हैं

    विशेष
    . विशेष — अब कृत्रिम ईगुर बनाया जाता हैं । यह गीला और सूखा दो प्रकार का बनता है । पारा, गंधक, पोटास और पानी एक साथ मिलाकर एक लंबे बरतन में रखते हैं जिसमें मथने के लिये बेलन लगे रहते हैं । मथने के बाद द्रव्य का रंग काला हो जाता है, फिर ईट के रंग का होता है अंत में खासा गीला ईंगुर हो जाता है । सुखा ईंगुर इस प्रकार बनता है— ८ भाग पारा , १ भाग गंधक एक बंद बरतन में आँच पर चढाते हैं । यह बरतन घूमता रहता है, जिससे दोनों चीजें खूब मिल जाती हैं और ईंगुर तैयार हो जाता हैं । प्रक्रिया में थोड़ा फेरफार कर देने से यह ईंगुर कई रंगों का हो सकता है— जैसे प्याजी, गुलाबी और नारंगी इत्यादि । यह रंगसाजी और मोहर की लाह बनाने के काम में आता है ।

    उदाहरण
    . जहाँ जहाँ यह अपने चरनों को धरती ऐसा जाना पड़ता कि ईंगुर बगर गया हैं ।

ईंगुर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

ईंगुर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • सेंदुर की तरह का एक रंग, जिसे स्त्रियाँ लगाती हैं

ईंगुर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंदूर. 2. लाल रंग का एक प्रसिद्ध खनिज पदार्थ जो सुहागिन हिन्दू स्त्रियाँ अपनी माँग में लगाती हैं

ईंगुर के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिंदूर

Noun, Masculine

  • vermilion.

ईंगुर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रोली, मांग भरने और बिंदी लगाने का सिंदूर

ईंगुर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • घुली हुई सिन्दूर, सिन्दुर

ईंगुर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सिन्दूर

Noun

  • vermilion.

ईंगुर के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा