इजारा

इजारा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इजारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी पदार्थ को उजरत या किराए पर देना
  • ठेका
  • अधिकार , इख्तियार , स्वत्व , जैसे,—तुम्हारा कुछ इजारा है ? क्रि॰ प्र॰—करना=जिम्मेदारी स्वीकारना , जिम्मेदार होना

    उदाहरण
    . कमँधां चालौ मत करौ, करौ इजारौ आय ।

इजारा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इजारा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • ठेका

इजारा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठेका, पट्टा. 2. किसी वस्तु के बनाने, भोगने या बेचने का अकेले अधिकारी होना

इजारा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठेका, अधिकार, हक

इजारा के ब्रज अर्थ

इजारो, इजारौ

पुल्लिंग

  • ठेका, एकाधि- कार

इजारा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • सशर्त जमीन का बंधक; सूद के एवज में काम में लाने के लिए दी गई सम्पत्ति जो मूलधन लौटाने पर कर्जदार को वापस मिल जाती है, रेहन; पट्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा