इजरा

इजरा के अर्थ :

इजरा के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • वसूली के लिये कानूनी ढंग से क्रियान्वित डिक्री, किताब का विमोचन

इजरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • issue (of a decree)
  • execution

इजरा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह भूमि जो बहुत दिनों तक जोतने से कमजोर हो गई हो और फिर उपजाऊ होने के लिये परती छोड़ दी जाय, उर्वरा शक्ति वापस लाने के लिए खेत को परती छोड़ने की क्रिया

    उदाहरण
    . मंगला को इजरा के लिए मनाना आसान न था ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'इजराय' , क्रि॰ प्र॰—इजरा कराना=किसी भी निर्णय या आदेश को प्रचलित और कार्यान्वित कराना

इजरा के अवधी अर्थ

  • (किसी हुक्म का) कचहरी से प्रकाशित, विज्ञापित या रवाना होने की क्रिया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा