इक तारा

इक तारा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

इक तारा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक वाद्ययंत्र. 2. संगीत का एक ताल
  • एकतारा, एक तरह का तंबूरा जिसमें एक तार ही होता है

इक तारा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक बाजा , एक प्रकार का तानपूरा या तबूरा

    विशेष
    . इसकी बनावट इस प्रकार होती है : चमडे से मढा हुआ एक तूंबा बाँस के एकक छोर पर लगा रहता है । तुंबे के नीचे जो थोडा सा बाँस निकला रहता है उससे एक तार तूंबे के चमडे पर की घोडियाँ या ठिकरी पर से होता हुआ बाँस के दूसरे छोर पर एक खूँटि में बँधा रहता है । इस खूँटी को ऐंठकर तार को ढीला करते और कसते हैं । बजानेवाला इस तार को तर्जनी से हिला हिलाकर बजाता है । प्राय: साधु इसे बजा बजाकर भीख माँगते है ।

  • एक प्रकार का हाथ से बुना जानेवाला कपडा

    विशेष
    . ईसके प्रत्येक वर्ग इंच में २४ ताने के और आठ बाने के तागे होते हैं । बुन जाने पर कपडा धोया जाता है औऱ उसपर कुंदी की जाती है । इसका थान ६ गज लंबा और ११ इंच चौडा होता है ।

इक तारा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सितार की तरह का एक बाजा जिसमें एक ही तार रहता है, हाथ से बुना जाने वाला एक प्रकार का कपड़ा

इक तारा के ब्रज अर्थ

इकतारा

  • सितार की तरह का एक बाजा जिसमें एक ही तार रहता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा