इक्का

इक्का के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इक्का के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a small one-horse carriage
  • an ace (in the game of cards)
  • hence इक्की (nf)

इक्का के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • एकाकी, अकेला
  • अनुपम, बेजोड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की कान की बाली जिसमें एक मोती होता है
  • वह योद्धा जो लडाई में अकेला लडे

    उदाहरण
    . कूदि परे लंका बीच इक्का रघुबर के ।

  • वह पशु जो अपना झुंड छोडकर अलग हो जाय
  • एक प्रकार का दो पहिए घोडा गाडी जिसमें एक ही घोडा जोता जाता है
  • तास का वह पत्ता जिसमें किसी रंग की एक ही बूटी हो, यह पत्ता और सब पत्तों को मार देता है, जैसे,— पान का इक्का, ईंट का इक्का

इक्का के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की छोटी सवारी जिसमें केवल एक घोड़ा जोता जाता है. 2. ताश का एक पत्ता, जो ताश के खेल में सबसे बड़ा होता है
  • एक, अकेला. 2. अद्वितीय

इक्का के ब्रज अर्थ

इका

  • दो पहियों की एक घोड़े द्वारा खींची जाने वाली गाड़ी

इक्का के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दे. 'एक्का'

अन्य भारतीय भाषाओं में इक्का के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

यक्का - ਯੱਕਾ

गुजराती अर्थ :

एको - એકો

एक्को - એક્કો

उर्दू अर्थ :

इक्का - اکا

यक्का - یكہ

कोंकणी अर्थ :

एक्को

एको

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा