ikshukaanD meaning in hindi

इक्षुकांड

  • स्रोत - संस्कृत

इक्षुकांड के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ईख, ऊख या गन्ने का डंठल

    उदाहरण
    . किसान सूखे इक्षुकांड को जला रहा है।

  • एक प्रकार की लंबी घास जिसे बटकर टोकरे, रस्सियाँ आदि बनाते हैं, काँस

    उदाहरण
    . रमई टोकरे आदि बनाने के लिए इक्षुकांड काट रहा है।

  • एक प्रकार का तृण जो छप्पर आदि छाने के साथ-साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भी काम आता है, मूँज

    उदाहरण
    . इस सड़क के किनारे जगह-जगह इक्षुकांड उगी हुई है।

  • सरपत की जाति का एक पौधा, सरकंडा

    उदाहरण
    . खेत की मचान सरकंडे से छाई गई है।

इक्षुकांड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा