इकवाई

इकवाई के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

इकवाई के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की निहाई जो संदान या अरन के आकार की होती है, भेद इतना ही होता है की संदान में दोनों और हाथे या कौर निकले रहते हैं और इसमें एक ही और, भारतवालों की इकवाई की एक कोर लंबी नोक होती है और दूसरी कोर सपाट चौडी होती है जिसके किनारे तीखे होते हैं
  • जो संख्या में तीन हो, तीन (दलाल)

इकवाई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटी दीवार या परदिया, सुनारों का एक औजार जिस पर चूड़ियाँ बनाई जाती है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा