इला

इला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इला के गढ़वाली अर्थ

  • किसी महिला के लिए प्रयुक्त शब्द सम्बोधन
  • a word used for calling woman.

इला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • see इंगला/इड़ा

इला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पृथ्वी
  • पार्वती
  • सरस्वती, वाणी
  • बुद्धिमती स्त्री
  • गौ, धेनु
  • वैवस्वत मनु की कन्या जो बुध को व्याही थी और जिससे पुरूखा उत्पन्न हुआ था, इड़ा
  • राजा इक्ष्वाकु की एक कन्या का नामा
  • कर्दम प्रजापति का एक पुत्र जो पार्वती के शाव से स्त्री हो गया था
  • एक की संख्या

इला के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'इलायची'

    उदाहरण
    . लवली लविंग इलानि के रेला कहाँ लगि लेखिये ।


स्त्रीलिंग

  • दे० 'इडा'

    उदाहरण
    . रिषि नृप सों जग-विधि करवाई। इला सुता काकै

इला के मगही अर्थ

संज्ञा

  • चमड़े पर उभड़ा मासा, अइला; (सं. इड़ा) इड़ा, इंगला, सांस लेने की बायीं नाड़ी (हठयोग)

इला के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • पृथिवी

Noun, Classical

  • the earth.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा