ilaahii meaning in braj

इलाही

इलाही के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इलाही के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • परमेश्वर, ईश्वर

    उदाहरण
    . कापै धौं परैया-भयो गजब इलाही है।

इलाही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है, ईशवर, परमेशवर, परमात्मा, भगवान, ख़ुदा

    उदाहरण
    . यह रंग कौन रंगे तेरे सिवा इलाही।


विशेषण

  • जो ईश्वर से संबंधी हो या ईश्वर का, ईश्वरीय जैसे- कजाए हलाही

    उदाहरण
    . कौन को कलेऊ धौं करैया भयो काल अरु का पै धौं परैया भयों गजब इलाही है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा