इल्लत

इल्लत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

इल्लत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शरीर, मन आदि को अस्वस्थ करने वाली असामान्य अवस्था, रोग , बीमारी
  • बाधा , झंझट

    उदाहरण
    . बुरी इल्लत पीछे लगी।

  • लत , व्यसन

    उदाहरण
    . पापों के बढ़ते दिल टूटें इल्लत की सहज लतें छूटें ।

  • कोई ऐसा काम जो किसी विधि या विधान के विरुद्ध हो और जिसके लिए कर्ता को दंड मिल सकता हो, दोष , अपराध

    उदाहरण
    . वह किस इल्लत में गिरफ्तार हुआ था।

इल्लत के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इल्लत से संबंधित मुहावरे

इल्लत के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • botheration
  • malady
  • addiction to vice

इल्लत के कन्नौजी अर्थ

इल्लति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोग, बीमारी. 2. दुर्व्यसन. 3. परेशानी. 4. झंझट

इल्लत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोग, झंझट, बुराई-दुर्व्यस पालना-कोई झंझट या बुरी आदत

इल्लत के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झंझट, बखेड़ा

Noun, Feminine

  • botheration, difficulty, worry.

इल्लत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • थोपा हुआ, अन चाहा काम, सामान्य क्रम में बाधक काम

इल्लत के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • रोग , बीमारी
  • दुर्व्यसन
  • अपराध , दोष

    उदाहरण
    . घूरन पे लपट झपट सने इल्लत गावै खसूर बो० ३६/२१३

इल्लत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कूड़ा-कचरा, बेकार वस्तुओं का ढेर, कबाड़ा; झंझट, बखेड़ा; असुविधा

इल्लत के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • झंझट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा