इमरती

इमरती के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इमरती के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक मिठाई

    विशेष
    . उर्द की फेटी हुई महीन पीठी और चौरेठे को तीन चार तह कपड़े में, जिसके बीच एक छोटा सा छेग रहता है, रखकर खोलतचे हुए घी की तई में घुमा घुमाकर टपकाते है, जिससे कंगन के आकार की बत्तियाँ बनती जाती है । घी में तल लेने पर इनको चीनी के शीरे में डुबाते हैं ।

इमरती के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उडद की पीठी की बनी हुई जलेबी की शक्ल की एक प्रकार की मिठाई

इमरती के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उड़द की दाल की पिट्टी से बनाई जाने वाली जलेबी से मिलती जुलती एक मिठाई, हाथ-पैर के आभूषणों का विशेष डिजायन

इमरती के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • उर्द की दाल की पीठी से बनाई गई जलेबी की तरह की एक मिठाई , समान

इमरती के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मिठाई

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा