i.nDahar meaning in hindi

इँडहर

इँडहर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इँडहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उड़द या चने की दाल से तैयार किया हुआ सालन

    विशेष
    . यह इस रीति से बनता है: उर्द और चने की दाल एक साथ भिगो देते हैं, फिर दोनों की पीठी पीसते हैं। पीठी में मसाला देकर उसके लंबे लंबे टुकडे बनाते हैं। इन टुकड़ों को पहले अदहन में पकाते हैं, फिर निकालकर उनके और छोटे-छोटे टुकडे़ करते हैं। अंत में इन टुकडों को घी में तलते हैं और रसा लगाकर पकाते हैं।

    उदाहरण
    . अमृत इँडहर है रस सागर। बेसन सालन अधिकौ नागर।

इँडहर के ब्रज अर्थ

इंडहर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उर्द और चने की दाल की पिट्ठी से बनी हुई सब्जी

    उदाहरण
    . अमृत इंडहर है रस सागर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा