इंद्रायन

इंद्रायन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - इंद्रायण

इंद्रायन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लता जो बिल्कुल तरबूज़ की लता की तरह होती है, इनारू

    विशेष
    . सिंध, डेरा इस्माईलखाँ, सुलतान, बहावलपुर तथा दक्षिण और मध्य भारत में यह आपसे आप उपजती है । इसका फल नारंगी के बराबर होता है जिसमें खरबूजे की तरह फाँके कटी होती हैं । पकने पर इसका रंग पीला हो जाता है। लाल रंग का भी इंद्रायन होता है । यह फल विषैला और रेचक होता है। अँगरेजी और हिंदुस्तानी दोनों दवाओं में इसका सत काम आता है। यह फल देखने में बड़ा सुंदर पर अपने कड़ुएपन के लिए प्रसिद्ध है।

    उदाहरण
    . इंद्रायन दाड़िम विषम जहाँ न नेकु विवेक।

  • तरबूज़ की तरह की एक लता का फल जो देखने में बहुत सुंदर होता है

    उदाहरण
    . इंद्रायन खाने में अत्यन्त कड़वी होती है।

इंद्रायन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

इंद्रायन से संबंधित मुहावरे

इंद्रायन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a colocynth

इंद्रायन के ब्रज अर्थ

इन्द्रायण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक लता जिसमें सुंदर फल लगता है, किंतु कड़वा होता है

  • एक लता जिसमें बड़ा सुन्दर फल लगता है, किन्तु कड़वा होता है

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा