indraayan meaning in braj
इंद्रायन के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक लता जिसमें सुंदर फल लगता है, किंतु कड़वा होता है
- एक लता जिसमें बड़ा सुन्दर फल लगता है, किन्तु कड़वा होता है
इंद्रायन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a colocynth
इंद्रायन के हिंदी अर्थ
इंद्रायण
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक लता जो बिल्कुल तरबूज़ की लता की तरह होती है, इनारू
विशेष
. सिंध, डेरा इस्माईलखाँ, सुलतान, बहावलपुर तथा दक्षिण और मध्य भारत में यह आपसे आप उपजती है । इसका फल नारंगी के बराबर होता है जिसमें खरबूजे की तरह फाँके कटी होती हैं । पकने पर इसका रंग पीला हो जाता है। लाल रंग का भी इंद्रायन होता है । यह फल विषैला और रेचक होता है। अँगरेजी और हिंदुस्तानी दोनों दवाओं में इसका सत काम आता है। यह फल देखने में बड़ा सुंदर पर अपने कड़ुएपन के लिए प्रसिद्ध है।उदाहरण
. इंद्रायन दाड़िम विषम जहाँ न नेकु विवेक। -
तरबूज़ की तरह की एक लता का फल जो देखने में बहुत सुंदर होता है
उदाहरण
. इंद्रायन खाने में अत्यन्त कड़वी होती है।
इंद्रायन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएइंद्रायन से संबंधित मुहावरे
इंद्रायन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा