indriynigrah meaning in english

इंद्रियनिग्रह

इंद्रियनिग्रह के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

इंद्रियनिग्रह के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • self-control
  • control over one's sensual pleasures or appetites

इंद्रियनिग्रह के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंद्रियों को दबाना, इंद्रियों के वेग को रोकने का नियम, भोगेच्छाओं को वश में रखने की क्रिया, आत्मजय, आत्मसंयम, आत्मनियंत्रण

    उदाहरण
    . इंद्रियनिग्रह के द्वारा ही मनुष्य को सुख-शांति प्राप्त हो सकती है।

  • योग के आठ अंगों में से एक जिसमें इंद्रियों को विषयों से हटाकर चित्त एकाग्र किया जाता है, प्रत्याहार

    उदाहरण
    . इंद्रियनिग्रह के अभाव में साधना नहीं की जा सकती।

इंद्रियनिग्रह के ब्रज अर्थ

इंद्रिनिग्रह, इंद्रीनिग्रह, इन्द्रियनिग्रह

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इंद्रियों का दमन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा