i.nganii meaning in hindi

इंगनी

  • स्रोत - अंग्रेज़ी

इंगनी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का मोरचा जो धातुओं में ऑक्सीजन के मिलने से पैदा होता है, एक प्रकार की धातु जिसका जंग या मोरचा कला, रसायन आदि क्षेत्रों में प्रयुक्त होता है, एक कठोर धात्विक तत्व

    विशेष
    . इंगनी भारतवर्ष में राजस्थान, मैसूर, मध्यप्रांत और मद्रास की खानों से निकलती है। यह काँच के हरेपन को दूर करने और काँच का लुक करने के काम आती है। यह अब एक प्रकार का सफे़द लोह्वा बनाने के काम में भी आती है जिसे अंग्रेज़ी में 'फेरो मैंगनीज' कहते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा